Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 31 Mar 2022 12:58 pm IST

मनोरंजन

फिल्म 'दसवीं' का प्रमोशन करने ताजनगरी पहुंची यामी


बॉलीवुड की टॉप हॉट और ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में एक यामी गौतम इनदिनों ताजनगरी आगरा में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यामी बीते कुछ दिनों से  अपनी अगली फिल्म 'दसवीं' को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए वह अपने को-स्टार अभिषेक बच्चन संग ताजनगरी की सेंट्रल जेल पहुंची थीं. ऐसे में खुद के लिए समय निकालते हुए यामी ने ताजमहल का भी दीदार किया. यामी ने ताज महल के सामने फोटो भी क्लिक कराई जिसमे वह बेहद ख़ूबसूरत लग रही है।