बागेश्वर/अल्मोड़ा। एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। बागेश्वर में बुधवार को कोरोना के आठ नए मामले आए हैं। अल्मोड़ा में भी दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में लोगों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। काफी समय बाद एक बार फिर बागेश्वर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बुधवार को जिले में कोरोना के आठ नए मामले आए हैं। एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया। 170 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में 25 संक्रमित हैं। इनमें दो लोगों का कोविड केयर सेंटर और 23 का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।इधर अल्मोड़ा में भी बुधवार को आए दो संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। नए मरीजों के साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 11903 पहुंच गई है, जिसमें से 11754 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कुल 10 सक्रिय मामले हैं।