Read in App


• Tue, 9 Apr 2024 3:37 pm IST


संस्कृत व्यवहार शिविर में योग जैसी कईं विधाओं को किया जाएगा शामिल


नई टिहरी।  मणभागी सौड़ सेम मुखेम में अवस्थित श्री कमलनयनप्राच्यविद्या संस्थानाम 7 जून से एक सप्ताह को संस्कृत व्यवहार शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष वासुदेव चमोली ने बताया कि शिविर में योग और ध्यान, संस्कृत सम्भाषण, वैदिक गणित,ज्योतिष शास्त्र, संगीत आदि की विधाओं को शामिल किया जायेगा। चमोली ने बताया कि शिविर का शुल्क मात्र 51 सौ रूपये रखा गया है। शिविर प्रकृति के सानिध्य में विद्वानों का उद्बोधन भी करवाया जायेगा। जिससे शविरार्थियों को विभिन्न स्तरों पर लाभान्वित किया जायेगा।