पौड़ी:जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिला इकाई ने थलीसैंण ब्लाक के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित किए जाने की कार्रवाई को एकतरफा करार दिया है।सोमवार को बीआरसी कार्यालय पौड़ी में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक हुई। संघ के जिलाध्यक्ष जयचंद्र आर्य व जिला मंत्री मुकेश ने बताया कि थलीसैंण ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल कांडई के प्रधानाध्यापक को विभागीय अधिकारियों ने बिना उनका पक्ष जाने ही निलंबित कर दिया है। कहा कि प्रधानाध्यापक आकस्मिक अवकाश पर थे। उन्होंने शिक्षकों के प्रशासनिक स्थानांतरणों के मामले का जांच अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी पोखड़ा को बनाए जाने पर सवाल उठाए। इसके अलावा जिला इकाई का चुनाव मई में कराने, सहायक अध्यापक से प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान, जूनियर सहायक के पदों पर पदोन्नति, स्थायीकरण आदेश के बावजूद ब्लाकों की लापरवाही से प्रकरणों का निस्तारण आदि की मांग की है।