पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को परिजनों की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने स्कूल से आते समय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद इस मामले में परिजनों ने श्रीनगर महिला थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं, गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों की रिमांड लेने की कोशिश में है.
जानकारी के मुताबिक, स्टोन क्रशर में काम करने वाले दो युवकों ने स्कूल से घर जा रही एक 16 वर्षीय लड़की के साथ छेड़खानी की थी, जिसके बाद लड़की ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. वहीं, इस मामले में लड़की के पिता ने श्रीनगर महिला थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया था.