Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Dec 2021 5:31 pm IST

जन-समस्या

पिथौरागढ़ में एनएचएम कर्मियों ने प्रदर्शन किया


पिथौरागढ़। जनपद में दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार को एनएचएम कर्मी टकाना स्थित रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और बाद में धरने में बैठ गए। उन्होंने कहा वे लंबे समय से ग्रेड वेतनमान और नौकरी अवधि की समयसीमा 60 वर्ष करने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। कहा हरियाणा में एनएचएम कर्मियों को ग्रेड वेतनमान की सुविधा दी जा रही है। जबकि असम में कर्मियों को 60 वर्ष की सेवा का लाभ दिया जा रहा है। इसके विपरीत उत्तराखंड में ऐसा नहीं है। इस दौरान उन्होंने सरकार से हरियाणा और असम की तर्ज पर एनएचएम कर्मियों को सुविधा देने और एनएचएम में आउटसोर्स प्रकिया को समाप्त करने की मांग की। साथ ही नियुक्त हुए कार्मिकों को एनएचएम में समायोजित करने के भी मांग की।