Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 5:37 pm IST


उपनल मुख्यालय की लीज पर संकट, सैनिकल कल्याण मंत्री जोशी ने की जनरल रावत से बात


देहरादून। सेना की भूमि पर स्थित उपनल कार्यालय को छावनी क्षेत्र में ही रखने के लिए लीज अवधि बढऩे के संकेत हैं। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को इस संबंध में दूरभाष पर चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत से वार्ता की। बिपिन रावत ने उपनल कार्यालय की लीज बढ़ाने का भरोसा दिया है। पूर्व सैनिकों को राज्य सरकार में रोजगार के अवसर मुहैया कराने में अहम भूमिका निभा रहे उपनल कार्यालय पर इन दिनों संकट मंडरा रहा है। दरअसल सब एरिया उत्तराखंड ने उपनल को 15 दिन के भीतर कार्यालय खाली करने का नोटिस थमाया है। छावनी क्षेत्र में उपनल कार्यालय के लिए जीओसी सब एरिया ने लीज प्रदान की थी। अब लीज खत्म होने के बाद उपनल कार्यालय को खाली करने के निर्देश सैन्य अधिकारी दे रहे हैं। मंगलवार को इस मामले में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत से वार्ता में बताया कि उपनल का मुख्य कार्य पूर्व सैनिकों को राजकीय सेवाओं के लिए अवसर देना है।