Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 5:54 pm IST


अचानक टूटा कार का टायरड्रम, बेकाबू कार गंगा में गिरने से बची


टिहरी : देवप्रयाग से ऋषिकेश जा रही एक कार का टायरड्रम अचानक टूटने से कार गंगा में गिरने से बच गयी। बेकाबू कार सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्री में रुक गयी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।देवप्रयाग क्षेत्र के रानाकोट में आयोजित भागवत कथा से वापस लौट रहे ध्यानी परिवार के साथ राजमार्ग पर बड़ा हादसा होने से टल गया। श्री बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी, पशुपालन विभाग में कार्यरत अपने संबंधी माधव ध्यानी के परिवार के साथ वापस ऋषिकेश लौट रहे थे। सिंगटाली के निकट अचानक कार का पिछला टायरड्रम टूट गया। टायर अलग होते ही कार बेकाबू होकर ढलान की ओर फिसलने लगी। पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी के अनुसार उन्होंने कार को खाई की ओर जाते देख उसको सड़क किनारे पड़ी रेत रोड़ी की ओर मोड़ दिया जहां वह रुक गयी। कार सवार माधव ध्यानी, उनकी पत्नी शैलबाला, बेटी गुनगुन व बेटा तक्ष ने तुरंत कार से उतर यहां अपनी जान बचाई। बड़ा हादसा टलने पर कार सवार परिवार सहित देवप्रयाग तीर्थ वासियों ने राहत की सांस लेते हुए भगवान का आभार जताया।