बॉलीवुड स्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में है। आजकल आमिर खान अपनी फिल्म का प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच आमिर फिल्म रिलीज होने से पहले गोल्डन टेम्पल पहुंचे हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि,आमिर खान गुरूद्वारे में नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक्ट्रेस मोना सिंह भी नजर आ रही हैं। ये दोनों स्टार अपनी फिल्म लाल सिहं चड्ढा के लिए दुआ मांगने गुरूद्वारे पहुंचे हैं।
फिलहाल बता दें कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म कल यानी 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आएंगी।