Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Jul 2022 11:00 am IST

नेशनल

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट विमान की कराई इमरजेंसी लैंडिंग, केबिन ने निकल रहा था धुंआ


दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ान भरने के दौरान विमान के केबिन से धुआं उठता देख पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई।  
एक वरिष्ठ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली-जबलपुर स्पाइसजेट विमान (SG-2962) के अंदर धुआं उठता देख लैंडिग कराई गयी। विमान 5,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। 

बता दें कि, पिछले कुछ समय में स्पाइसजेट के विमानों में लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। इस वजह से यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठा रहा है। 19 जून को पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान में अचानक आग लग गई। आनन-फानन विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।  विमान में 185 यात्री सवार थे।

वहीं 19 जून को ही दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट विमान में उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी हो गई। इसके बाद विमान की आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 पर इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई थी। विमान में क्रू मेंबर समेत 82 यात्री सवार थे।