मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के क्रिकेटर आकाश मधवाल ने भेंट की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्हें सम्मानित किया. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उत्तराखंड के क्रिकेटर आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था कभी विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी में नेट बॉलर रहे आकाश मधवाल की किस्मत ऐसी चमकी कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनसे भेंट करके सम्मानित कर रहे हैं. आरसीबी के नेट पर अनुभवी कोच और बड़े बॉलरों के बीच आकाश मधवाल ने अपनी बॉलिंग की कला को खूब निखारा. हालांकि आरसीबी से आकाश मधवाल को खेलने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन ये मेहनत उनके खूब काम आई.