चंबा-मंसूरी फलपट्टी विकास एवं काश्तकार समिति देवदर्शनी काणाताल की बैठक मंगला नंद डबराल की अध्यक्षता में संपन्न हो गई। बैठक में फलपट्टी में भूमिधरी से अनेक समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। फलपट्टी क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों की मांग भी उठाई ।बैठक में क्षेत्रीय विधायक डा धन सिंह नेगी के जन भावनाओं को देखते हुये फलपट्टी के तहत आवंटित भूमि के भूमिधरी अधिकार की पहल किये जाने पर आभार व्यक्त किया है। फलपट्टी योजना के तहत आवंटित प्लाट के अधिकांश आवंटियों की मौत हो चुकी है, पर बीते 10 सालों से वारिशों के नाम दाखिला खारिज नहीं हो पाया। इस मामले में डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है।