Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Feb 2023 5:31 pm IST


मरीजों को नही लगाने पड़ेंगे उत्तरकाशी से देहरादून के चक्कर, जिले में मिल रही डायलिसिस की सुविधा


उत्तरकाशी : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल में संचालित की जा रही डायलिसिस सुविधा से अब लोगों को उत्तरकाशी से देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। उत्तरकाशी में हंस फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किए गए डायलिसिस केन्द्र में वर्तमान समय में 16 रोगियों का उपचार किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसीएस पंवार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायलिसिस रोगियों हेतु जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी में हंस फाउंडेशन के सहयोग से संचालित डायलिसिस केन्द्र के शुभारंभ से वर्तमान समय तक 16 रोगियों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। प्रत्येक डायलिसिस रोगी की रोग की स्थिति के आधार पर सप्ताह में दो बार अथवा तीन बार डायलिसिस प्रक्रिया संपादित की जा रही है। इसके लिए जिला चिकित्सालय में दो डायलिसिस मशीनों द्वारा डायलिसिस रोगियों को निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिल रही है।