कभी ईडी की कार्रवाई तो कभी मुकदमा दर्ज होना, शिवसेना नेता संजय राउत के किस्मत के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। वरिष्ठ शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले को लेकर 16 घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इस बीच, राउत के खिलाफ उनके सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर को धमकाने को लेकर भी पुलिस केस दर्ज किया गया है। संजय राउत के खिलाफ मुंबई के वकोला पुलिस थाने में भादंवि की धारा 504, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया। दरअसल, स्वप्ना का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें राउत को कथित तौर पर उन्हें धमकी देते सुना गया था।
स्वप्ना पाटकर पात्रा चॉल जमीन घोटाले में गवाह है। ईडी ने इसी मामले में रविवार को राउत को उनके घर पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया था। इसके बाद राउत के भाई सुनील राउत ने दावा किया कि उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।