शुक्रवार की देर शाम को मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी रहे। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस, अपर सचिव सी रविशंकर, एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्रा, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, अर्चना जैन, डीपीएस प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के स्वामी नित्यसुद्धा नंद, डॉ. सत्यनारायण शर्मा, अनिल अरोड़ा, डॉ. विशाल गर्ग, संजीव नैय्यर, सुरेश गुलाटी, विनोद मिश्रा को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इनके अलावा विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।