नैनीताल। दैवी आपदा के कारण पर्वतीय क्षेत्रों की अधिकांश सड़कों पर मलबे के ढेरों से उठ रहा धूल का गुबार लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को धूल के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों की मानें तो यदि धूल से बचाव न करना सेहत पर भारी पड़ सकता है।
बता दें कि 18 और 19 अक्तूबर को हुई दैवी आपदा में नैनीताल जिले के भीमताल, धारी, ओखलकांडा, बेतालघाट और रामगढ़ ब्लॉक की कई सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हो गई थी। लोनिवि ने अधिकांश सड़कों पर गिरे मलबे को हटाकर यातायात तो सुचारु करा दिया, लेकिन मलबे के ढेरों को सड़क किनारे ही फैला दिया गया है। ऐसे में उस सड़क से वाहन गुजरने पर धूल का ऐसा गुबार उठ रहा है कि सामने से आने वाले वाहन तक नहीं दिखाई दे रहे हैं।