देश में बिगड़ते कोरोना के हालात को देखते हुए लोगों ने मोदी सरकार को कोसना शुरू कर दिया है। जनता तो मोदी सरकार की खुलकर आलोचना कर रही है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर एक बार फिर खुलकर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में आ गए हैं। मोदी ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि " घबराइए मत, आएगा तो मोदी ही। " इससे पहले भी एक्टर कई बार भाजपा के सपोर्ट में बोल चुके हैं।