Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Jun 2022 5:44 pm IST


लंबित प्रकरणों को शीघ्र हो निस्तारण : एसपी


उत्तरकाशी : एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में अधीनस्थ पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की मासिक अपराध बैठक लेकर उन्होंने लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए पुलिस अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।एसपी अर्पण यदुवंशी ने मासिक अपराध बैठक लेते हुए विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने थानों में लंबित विवेचनाओं, शिकायती पत्रों, अहकामातों व माल मुकदमाती के निस्तारण करने के निर्देश दिये। एसपी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाएं। ओवरस्पीड और ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें। साइबर अपराध, महिला अपराध को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। बैठक में सीओ उत्तरकाशी अनुज कमार, प्रशान्त कुमार, जनक सिंह पंवार, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, शिशुपाल सिंह भी थे।