DevBhoomi Insider Desk • Mon, 30 Jan 2023 10:49 am IST
Haldwani Traffic Control: ऐ भाई जरा बचके! हल्द्वानी में ANPR कैमरे करेंगे ट्रैफिक की निगरानी
शहर में यातायात और संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए एएनपीआर कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. जिससे तेज रफ्तार वाहन, बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन और संदिग्ध गतिविधियों पर एक जगह से ही नजर रखी जा सकेगी. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर बजट आवंटित कर दिया गया है. एएनपीआर कैमरा लगने से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि हल्द्वानी शहर कुमाऊं का सबसे बड़ा शहर माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में रोजाना वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. वहीं यातायात उल्लंघन के मामले भी आए दिन सामने आते रहते हैं. इसको देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर परिवहन विभाग एएनपीआर कैमरे लगाने जा रहा है. उन्होंने बताया कि एएनपीआर कैमरे के माध्यम से जहां वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगेगी, वहीं शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की निगरानी भी हो सकेगी. जिससे पता चल सकेगा कि शहर में रोजाना कितने वाहनों का आना-जाना हो रहा है. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी नजर बनाई जा सकेगी.