Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 2:02 pm IST


देवराना घाटी के ग्रामिणों में जगी पेयजल किल्लत से निजात की आस


उत्तरकाशी: वर्षों से पेयजल की किल्लत झेल रहे देवराना घाटी के एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है। शासन ने देवराना पंपिंग पेयजल योजना के लिए जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी है। जरड़ा खड्ड के समीप यमुना नदी पर बनने वाली यह पंपिंग पेयजल योजना दस किमी दूर कमांड एरिया में स्थित गांवों तक पानी लिफ्ट कर ग्रामीणों की प्यास बुझाएगी। देवराना पंपिंग पेयजल योजना से स्योरी बस्ती सहित जरड़ा, छुड़ी, तेड़ा, बजलाड़ी, पमाड़ी, नरयुंका, खाबला, मांडण गांव, तीयाँ, धारी, थौलधार, बीरेंता, मैधार एक दर्जन से भी अधिक गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। गर्मी का सीजन शुरू होते ही उक्त गांव में पेयजल संकट गहरा जाता है। तब जल संस्थान प्रत्येक वर्ष इन गांवों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति करता है। बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की भी उम्मीद है।