उत्तरकाशी: देश में धार्मिक महत्व की गंगा (भागीरथी) नदी के उद्गम स्थल वाली गंगोत्री विधानसभा सीट का इतिहास बेहद रोचक रहा है। अविभाजित उत्तरप्रदेश में यह सीट उत्तरकाशी के नाम से जानी जाती थी। जो राज्य बनने के बाद गंगोत्री से अस्तित्व में आई। इस सीट पर जो भी पार्टी चुनाव जीतती है, उसकी सरकार बनती है। अगर इस क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों और समस्याओं की बात की जाए तो- पर्यावरण बनाम विकास की लड़ाई में लटकी लोहारीनाग पाला परियोजना, कई दशकों से लंबित बस अड्डा व वाहन पार्किंग का निर्माण, भूमि स्वीकृति के बाद भी लंबित हाईटेक कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण और बदहाल स्वास्थ्य सुविधाएं और दिनोंदिन बढ़ती बेरोजगारी -प्रमुख दिक्कतें हैं । अटके विकास कार्यों को पूरा करने के लिए इस दफा जनता किसे मत देगी यह जानना रोचक रहेगा।