राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में आगामी शिक्षण सत्र के लिए रविवार को जीआईसी और जीजीआईसी में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। उपशिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह ने कहा कि नारायणबगड़ ब्लॉक में 329 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया था, जिनमें से 245 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। जीजीआईसी में प्रधानाचार्य कुशवर सिंह और जीआईसी में प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई।