Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 3:46 pm IST


गढ़वाल विवि में ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कोर्स शुरू


पौड़ी-गढ़वाल विवि की इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल की ओर से शोध में नवाचार एवं रचनात्मकता विषय पर आठ सप्ताह का ग्रीष्मकालीन ऑनलाइन इंटर्नशिप कोर्स शुरू हो गया है। इसके लिए कुल 567 आवेदकों में से 201 का चयन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आलोक सागर गौतम ने बताया कि इस कार्यक्रम में विवि के 32 प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसरों की ओर से प्रतिभागियों को अहम जानकारी दी जाएगी। मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वाल विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. एसपी काला ने ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। इस मौके पर महिपाल सिंह रावत, पवन कोठियाल, आईआईसी सेल के निदेशक प्रो. अतुल ध्यानी, डॉ. सुधीर कुमार चतुर्वेदी, डॉ. श्वेता वर्मा, डॉ. सुधीर कुमार मौजूद थे।