गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का नाम चर्चा में बना हुआ है । वहीं हिंसा के बाद से ही देश की पुलिस दीप सिद्धू के खोज कर रही है । बता दे, कि दीप सिद्धू को पता लगाने पर अब 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है । वहीं सिद्धू के अलावा गुरजोत सिंह, गुरजंत सिंह पर भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
खबरों की माने तो 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही दीप सिद्धू,गुरजंत सिंह और गुरजोत सिंह मोस्ट वॉन्टेड हैं, इसी के चलते अब उनपर इनाम की घोषणा कर दी गई है.