चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं रहा है। लोग सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे चीन सरकार बैकफुट पर आना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक, चीन में अब नागरिकों को क्वारंटीन और लॉकडाउन के नियमों से ढील दी गई है। चीन सरकार का कहना है कि, अब नागरिकों को उनके घरों पर क्वारंटीन रहने की इजाजत दी गई है। कहा गया है कि, जिन लोगों में हल्के या एक भी लक्षण नहीं हैं, वे घर में रह कर अपना इलाज करा सकते हैं।
सिर्फ स्कूलों और अस्पतालों में पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा। चीन के कड़े कोरोना नियमों में ये बदलाव कई शहरों में प्रदर्शन के बाद हुए हैं। चीन में कोरोना नियमों में दी गई ढील का साफ मतलब है कि, जिनपिंग सरकार अपनी जीरो कोविड पॉलिसी से कदम पीछे खींच रही है। अब यहां के लोगों को वायरस के साथ जीना होगा, जैसा कि दुनिया के अन्य देश कर रहे हैं।