Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Aug 2021 7:00 am IST


अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए यह आदेश


अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सरकार द्वारा शिक्षकों को भेज दिया गया है जल्दी सब ज्वाइन करेंगे ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय में कैसे पढ़ाई की जानी है इसको लेकर भी आदेश जारी किए हैं जिसके तहत छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के दृष्टिगत गुणवत्ता परक शिक्षण संस्थायें स्थापित करने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किये गये है। योजनान्तर्गत हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम के सी०बी०एस०ई० पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा प्रदान करने का प्राविधान किया गया है2 शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021-22 से कक्षा 6 में छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है, परन्तु कतिपय राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयो के कक्षा 9 तथा 11 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिये जाने को ही संज्ञान में लेते हुये शिक्षण के माध्यम के संदर्भ में शंका व्यक्त की जा रही है। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 एवं 11 के छात्र-छात्राओं को भली-भांति अवगत करवाया जाय कि छात्र-छात्राओं को हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन करने की अनुमति होगी। इस संदर्भ में बच्चों के अभिभावकों को भी विश्वास में लिया जाय।