Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Nov 2022 5:06 pm IST

खेल

भारत को मिली बड़ी सफलता, लिटन दास के बाद हसन शान्तो आउट


टी20 वर्ल्ड कप का 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए। बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 185 रन बनाने होंगे। बारिश के बाद खेल शुरू होने के तुरंत बाद भारत को बड़ी सफलता मिली। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने डायरेक्ट थ्रो पर लिटन दास को रनआउट कर दिया। लिटन ने 27 गेंद पर 60 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद शाकिब अल हसन क्रीज पर आए हैं। दूसरे छोर पर नजमुल हसन शान्तो थे जिन्हें दस वें ओवर की पहली बॉल पर आऊट किया गया। बांग्लादेश ने नौ ओवर में दो विकेट पर 84 रन बना लिए हैं।