Read in App


• Wed, 26 May 2021 6:14 pm IST


पुलिस ने टैक्सी चालकों को बांटे मास्क


टिहरी-देवप्रयाग-टिहरी मार्ग स्थित अंजनीसैंण, रौड़धार, पौड़ीखाल में पुलिस ने टैक्सी-मैक्सी चालकों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित कर उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा। हिंडोलाखाल थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार की अगुवाई में अंजनीसैंण चौकी के सिपाही ओम प्रकाश, नंद किशोर थपलियाल आदि ने मास्क आदि का वितरण किया। श्रीचन्द्रवदनी टैक्सी-मैक्सी यूनियन के अध्यक्ष जगवीर बागड़ी, पूर्व प्रधान घरुण त्रिलोक, गुड्डा सिंह कठैत, उत्तम भंडारी, रघुवीर भट्ट, नवीन लिंगवाल आदि ने लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया।