पौड़ी: नेहरू युवा केंद्र पौड़ी की ओर से चित्रकला, क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अधिवक्ता गब्बर सिंह ने किया। उन्होंने युवाओं से नेताजी के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। कहा नेताजी के व्यक्तित्व का अंग्रेज भी लोहा मानते थे। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने नेताजी के जीवन के बारे में बताया। कार्यक्रम में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, सोनाली द्वितीय व योगिता पंवार तृतीय स्थान पर रहीं।