मेगास्टार सलमान खान के पिता सलीम खान को एक गुमनाम पत्र मिला, जिसमें पिता
पुत्र जोड़ी
के लिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। कल अबू धाबी से लौटे अभिनेता को सोमवार दोपहर
अपने बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट में लौटते हुए देखा गया। मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार सलमान के अपने होम प्रोडक्शन कभी ईद कभी दीवाली
के अगले शेड्यूल के लिए आज हैदराबाद जाने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि “सलमान
और पूरी टीम कभी ईद कभी दीवाली के 25 दिनों के कार्यक्रम के लिए आज हैदराबाद के लिए
उड़ान भरेगी। इसके बाद सलमान वापस आएंगे और मुंबई में टाइगर 3 के
शेड्यूल में शामिल होंगे।"