नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो जाएगी। NTA के अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने की तारीख की पुष्टि की है। जो स्टूडेंट्स इस नीट यूजी के एक्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वे इस ऑफिशयल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि नीट यूजी 2023 की परीक्षा MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS, BHMS और अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती हैं।
इस प्रक्रिया से करें नीट यूजी 2023 के लिए अप्लाई
स्टूडेंट सबसे पहले एनटीए की इस ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें।
इसके बाद वे एक्टिविटी के सेक्शन पर जाएं।
यहां से स्टूडेंट्स नीट यूजी 2023 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर टैप करें।
अब यहां पहले खुद को रजिस्टर करें और फिर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
अब आप अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन कर नीट यूजी 2023 का एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
इसके बाद नोटिफिकेशन ने मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में एप्लिकेशन फीस का भुगतान कर फार्म सबमिट कर दें।
आप अपने आवेदन फार्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें। भविष्य में काम आ सकता है।
एप्लिकेशन फीस
1. जनरल / अनरिजर्वड - 1600 रुपये
2. ईडब्ल्यूएस / ओबीसी - 1500 रुपये
3. एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / थर्ड जेंडर - 900 रुपये
नीट यूजी 2023 का सिलेबस
बॉटनी - एक्जाम में बॉटनी पर 180 अंकों के 50 प्रश्न होंगे।
जूलॉजी - 180 अंकों के लिए जूलॉजी पर 50 प्रश्न दिए होंगे।
फिजिक्स - फिजिक्स के 50 सवाल 180 अंकों के होंगे।
केमेस्ट्री - परीक्षा में 180 अंकों के लिए केमेस्ट्री पर 50 प्रश्न होंगे।
योग्यता
वे स्टूडेंट जो अपने मुख्य विषय के रूप में बायोलॉजी के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं का एक्जाम दे रहे हैं या फिर पास कर चुके हैं। वे NEET UG 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
ओपन-कैटेगरी के छात्रों के पास इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं में 50% या उससे अधिक अंक होने चाहिए जबकि रिजर्वड कैटेगरी के स्टूडेंट्स के पास इंटरमीडिएट में 40% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।