भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली धाम के लिए रवाना
रुद्रप्रयाग-भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली शुक्रवार को धारा 144 के बीच ऊखीमठ में पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर परिसर से अपने धाम के लिए रवाना हो गई है। इस दौरान डोली के धाम पहुंचने के साथ ही धारा 144 स्वत: समाप्त हो जाएगी।