Read in App


• Fri, 14 May 2021 9:39 pm IST


गरीब बच्चों और परिवार की मदद करेंगे शिक्षक


राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक में जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल में स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों या उनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमण की चपेट में आते हैं तो उनकी आर्थिक मदद की जाएगी। दवाइयों और अन्य प्रकार का दैनिक जरूरी सामान भी मुहैया कराया जाएगा। बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह कठिन दौर है।

इसका मुकाबला सभी को मिलकर करना है। कोरोना संक्रमणकाल में मुख्य शिक्षाधिकारी की अध्यक्षता में समूह बनाकर पहले ही ब्लॉक स्तर पर टीमों का गठन करके कोरोना संक्रमित शिक्षा विभाग से जुड़े परिवार के लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है।

इसी प्रकार यदि किसी भी शिक्षक के विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों या उसके किसी भी परिवार के सदस्य को भी कोरोना संक्रमण होता है तो उसे भी हर प्रकार की मदद दी जाएगी। सभी शिक्षक स्कूल प्रबंध समिति के संपर्क में रहें।