रामलीला कमेटी कठूली में 68 वीं रामलीला के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सिंगोरी धीरेन्द्र नेगी के द्वारा महिला मंगल दलों की रसा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रतियोगिता में ग्राम सभा सिंगोरी, धरीगांव, मिंदाणगाव के आठ महिला मंगल दलों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। रसा कस्सी का फाइनल मुकाबला 12 नवंबर को खेला जाएगा।