Read in App


• Mon, 29 Jan 2024 6:30 pm IST


हरिद्वार दौरे पर सीएम धामी, गांव चलो अभियान कार्यशाला में किया प्रतिभाग


हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. हरिद्वार में सीएम धामी सबसे पहले भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ सीएम धामी ने गांव चलो अभियान कार्यशाला में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा गांव चलो अभियान में भाजपा नेता गांव-गांव जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.सीएम धामी ने कहा गांव चलो अभियान के तहत भाजपा नेता जनता से जनता के द्वार जाकर मिलेंगे. साथ ही उनसे जनसंपर्क कर उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. सीएम धामी ने कहा इस अभियान के तहत भाजपा नेता गांव में 24 घंटे प्रवास करेंगे. सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते 9 वर्षों में किए गए ऐतिहासिक कार्य और फैसलों की जानकारी ग्रामीणों से साझा करेंगे.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र की योजनाओं के साथ-साथ आम जनता को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा हमारा विशेष फोकस 2024 लोकसभा चुनाव पर है. जिसमें हम इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे कि बूथ स्तर पर से ही भाजपा मजबूत हो. उन्होंने कहा आज के समय में भारतीय जनता पार्टी से हर कोई जुड़ना चाहता है. ऐसे में हमारा प्लान बूथ स्तर पर 80% तक लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का है.