Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Feb 2022 10:49 am IST


होटल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन व बोट एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मैच जीतकर किया फाइनल में प्रवेश


नैनीताल। जिमखाना और जिला क्रीड़ा एसोसिएशन की ओर से आयोजित 26वीं अंतर कार्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रविवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। जिसमें होटल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन और बोट एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को डीएसए मैदान में पहला मैच होटल रेस्टोरेंट एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन और कंबाइंड एजूकेशन के बीच खेला गया। होटल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाए। जिसमें वसीम ने 40 और जय ने 19 रन का योगदान दिया।