नई टिहरी: सरकारी कार्यालय में नशे की हालत में आकर काम करने और लगातार अनुशासनहीनता पर डीएम मयूर दीक्षित ने पाटाखाल तहसील कीर्तिनगर के राजस्व उपनिरीक्षक धर्मानंद ममगाई को निलंबित कर दिया।राजस्व उप निरीक्षक धर्मानन्द ममगाई के खिलाफ नशे की हालत में राजकीय कार्य करने और अनुशासनहीनता व लापरवाही के शिकायत आ रही थी। इसके बाद डीएम मयूर दीक्षित ने एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत को मामले में जांच के आदेश दिए थे।एसडीएम की रिपोर्ट के बाद राजस्व उप निरीक्षक के खिलाफ शिकायतें सही पाई गई, जिसके बाद बीते सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राजस्व उप निरीक्षक धर्मानंद महंगाई को निलंबित करने के आदेश जारी किए।