पिथौरागढ़-वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पीएस डीनिया को डीएम की ओर से प्रतिकूल प्रविष्टि देने से कर्मचारी संगठनों में नाराजगी रही। कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने कलक्ट्रेट में एकत्र होकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से अभद्रता और प्रतिकूल प्रविष्टि का विरोध किया।
इसके बाद प्रतिकूल प्रविष्टि वापस लेने की मांग को लेकर डीएम आनंद स्वरूप से मुलाकात कर वार्ता की। वार्ता के बाद डीएम ने प्रतिकूल प्रविष्टि वापस लेने की सहमति दी। इसके बाद मामले का पटाक्षेप हो गया है।