Read in App


• Sat, 20 Jan 2024 4:39 pm IST


उत्तरकाशी में गुरिल्लाओं का प्रदर्शन


उत्तरकाशी : प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गुरिल्लाओं ने मांगें पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी।तय कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिलेभर के प्रशिक्षित गुरिल्ला जिला मुख्यालय में एकत्र हुए। जुलूस की शक्ल में नगर के विभिन्न हिस्सों से नारेबाजी करते हुए गुरिल्ला प्रदर्शनकारी कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गुरिल्लाओं ने अपनी मांगें दोहराई। संगठन के अध्यक्ष महावीर सिंह रावत ने कहा कि जनपद के गुरिल्ला सरकारी नौकरी ,पेंशन की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं, लेकिन शासन प्रशासन स्तर पर मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। प्रशिक्षितों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर शीघ्र ही मांगों पर कार्यवाही की मांग रखी। ऐसा न होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।