चंपावत। समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक पारंपरिक पर्व उत्तरायणी के अवसर पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने ब्यानधूरा बाबा मंदिर पहुंचकर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और नागरिकों की खुशी, समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने ब्यानधूरा बाबा मंदिर के दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर परिसर में पानी की बहुत समस्याएं हैं और साथ ही रास्ते की मरम्मत भी होनी है। इसके साथ ही यहां संचार भी बड़ी समस्या है जिस पर कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि अगले साल आयोजित होने वाले उत्तरायणी पर्व से पूर्व ही इन सारी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।