बागेश्वर: कपकोट में तीन दिन बाद बीएसएनएल की मोबाइल सेवा शुरू हो गई है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। मालूम हो कि शुक्रवार को क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा बाधित हुई। रविवार की शाम करीब पांच बजे बाद सेवा शुरू हुई। तीन दिन तक लोग परेशान रहे। क्षेत्र के लोग न तो इंटरनेट सेवा का लाभ ले पाए और न ही अपने प्रवासियों से ही बात कर पाए। सीएससी सेंटरों में एक रुपये का भी काम नहीं हो पाया। दूर-दराज से जो लोग तहसील में आए थे, उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। अब सेवा सुचारू होने के बाद लोगों ने राहत महसूस की है। सोवार को तहसील में सबसे अधिक लोग आते हैं।