Read in App


• Fri, 14 May 2021 8:41 pm IST


अच्छी खबर : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हथियार बनी ग्रामीणों की सूझबूझ


रुद्रप्रयाग। कोरोना से जहां पूरे देश में त्रहि-त्रहि मची है, वहीं अगस्त्यमुनि के दूरस्थ गांव भटवाड़ी में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं आया है। बड़ी संख्या में प्रवासी भी गांव में लौटे, लेकिन इनके लिए गांव में क्वारंटाइन की बेहतर व्यवस्था के कारण गांव में कोरोना संक्रमण पैर नहीं पसार सका।

आज भी यहां के ग्रामीण सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए दो गज की दूरी व मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से बदरीनाथ मार्ग पर घोलतीर से दो किलोमीटर पैदल अलकनंदा के दूसरे छोर पर बसे भटवाड़ी गांव में 63 परिवार निवास करते हैं। कोरोना संक्रमण काल को एक वर्ष से अधिक समय हो गया है।

पिछले वर्ष मार्च माह से कोरोना संक्रमण पूरे देश में फैला, बड़ी संख्या में प्रवासी अपने घरों को लौटे। इस गांव में भी मुंबई, दिल्ली, बैंग्लुरू और गुजरात समेत देश के विभिन्न कोरोना संक्रमित राज्यों से 41 प्रवासी अपने घरों को लौटे। तब से लेकर आज तक गांव वालों की सूझबूझ का ही नतीजा है कि यहां कोरोना का एक भी मामला नहीं आ पाया।