Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Mar 2022 4:48 pm IST

जन-समस्या

फिर धधके थापला व बिलौना के जंगल


बागेश्वर: वन विभाग जंगल में लगी आग को बुझाकर अपने कार्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे है, लेकिन अराजक तत्व दोबारा जंगलों में आग लगा दे रहे हैं। दो दिन पहले ही थापला के जंगल धधक गए थे। वन विभाग ने बड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन मंगलवार को फिर से जंगल जलने लगे हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। मालूम हो कि तीन दिन से जिले में गर्मी एकाएक बढ़ने लगी है। गर्मी के कारण जंगल भी धधकने लगे हैं, हालांकि वन विभाग आग बुझाने में पहले से अधिक मुस्तैदी दिखा रहा है। दो दिन पहले थापला, बिलौना, जौलकांडे, मनकोट व चिरपतकोट के जंगलों में आग लग गई थी। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के कुछ समय पर जंगल की आग पर काबू पा लिया गया। अब दोबारा बिलौना व थापला के ऊपर के जंगल जलने लगे हैं। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दे दी है।