Read in App


• Tue, 26 Sep 2023 5:10 pm IST


राजकीय शिक्षकों का आंदोलन 27 सितंबर से होगा शुरु


चमोली : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन बुधवार 27 सितंबर से शुरू होगा। प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाह्न पर राजकीय शिक्षक जनपद चमोली के समस्त राजकीय शिक्षक विभाग द्वारा शिक्षकों की मांगों की लगातार अनदेखी होने से नाराज हैं। संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी और जिलामंत्री प्रकाश चौहान ने बताया कि 4 अगस्त 2023 को संगठन की प्रदेश के शिक्षा मंत्री से वार्ता में मांगों पर जो सहमति बनी उन पर कार्रवाई आज तक नहीं हुई। जिसके चलते शिक्षक बुधवार को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। जबकि 8 अक्तूबर को देहरादून में जागरण रैली, 16 अक्तूबर को ब्लाक एवं जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना, 26 अक्तूबर को मंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन और 30 अक्तूबर को प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।