जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चल रहा पुलिस का अभियान जारी है। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस ने जनपद के विभिन्न इलाकों में चैंकिग अभियान चलाया। इस दौरान बगैर दस्तावेज वाहन चला रहे, नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने 54 वाहन स्वामियों पर चालान की कार्रवाई की है। इससे पुलिस को 24 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। साथ ही पुलिस ने तीन वाहनों को भी सीज किया है।