Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Aug 2021 12:34 pm IST


सीएम धामी ने किया देवीधुरा में दस योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवीधुरा के बगवाल मेले को राजकीय मेले का दर्जा देने की घोषणा की है। सोमवार को देवीधुरा में प्रदेश के पहले आदर्श राजकीय डिग्री कॉलेज के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होंने लोहाघाट नगर पंचायत को नगर पालिका में उच्चीकृत करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान सीएम ने कुल 2525.07 लाख रुपये की दस योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत प्रदेश में चयनित 12 आदर्श डिग्री कॉलेजों में से देवीधुरा कॉलेज में बीएससी, बीकॉम, पीजी कक्षाओं को सीएम ने मंजूरी दी। देवीधुरा पहुंचने पर सीएम ने सबसे पहले मां बाराही धाम में जाकर देवी के दर्शनकर आशीर्वाद लिया।