वरुणावत की तलहटी पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद् प्रताप पोखरियाल द्वारा बड़ी मेहनत से रोपित श्याम स्मृति वन पर भी आग का खतरा मंडरा चुका है। ।
भीषण गर्मी में आग का प्रकोप उत्तरकाशी के लिए बड़ी आफत बन गया है। पेड़ पौधों के जलने के साथ ही वरुणावत की तलहटी पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद् प्रताप पोखरियाल द्वारा बड़ी मेहनत से रोपित श्याम स्मृति वन पर भी आग का खतरा मंडरा चुका है। ।
खबर है कि वनाग्नि उत्तरकाशी-गोफियारा में जनपद मुख्यालय के समीप पहुंच गई है। लोग घरों से बाहर निकल गये हैं। स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है। बस्ती से करीब 30 मीटर की दूरी पर आग के चलते लोग रातजगा कर रहे हैं। वन विभाग के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ तथा आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। बताते हैं कि गोफियारा में आग पर काबू पाने के बाद टैक्सी स्टेण्ड सहित भटवाड़ी रोड की बस्ती की तरफ आग फैली। प्रशासन आग पर काबू पाने की कोशिश में है।