Read in App


• Tue, 13 Jul 2021 5:00 pm IST


ऐसे तो कभी नहीं हारेगा कोरोना, फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड घूमने आ रहे पर्यटक


उत्तराखंड के पड़ोसी राज्यों यूपी, दिल्ली, पंजाब हरियाणा आदि से फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट लेकर पर्यटक घूमने प्रदेश आ रहे हैं। चिंता की बात है कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना जांच भी कम हो रही है। यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर आशारोड़ी चेकपोस्ट पर कोरोना की फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा हुआ है। फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट दिखाकर पर्यटक उत्तराखंड घूमने पहुंच गए थे। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों के लिए कोरोना आरटीपीसीआर की 72 घंटे की नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया है। दिल्ली-एनसीआर के पर्यटकों का बड़ी संख्या में फर्जी रिपोर्ट के साथ पकड़े जाने से अफसर भी हैरत में हैं।