Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Feb 2023 8:30 pm IST


फिर पैपराजी के सामने फूट-फूट कर रोईं राखी सावंत, बोलीं- 'मेरी शादी खतरे में है'


बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। अब वह एक बार फिर से पैपराजी के सामने फूट-फूटकर रोटी नजर आ रही हैं। वह कह रही हैं उनकी शादी टूटने वाली है। आपको बता दें कि राखी सावंत ने पिछले महीने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से कोर्ट मैरिज करने का खुलासा किया था। उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। अब राखी सावंत ने कहा है कि उनकी शादी खतरे में है, जिसकी वजह से वह काफी परेशान हैं।
अभिनेत्री का फूट-फूटकर रोते हुए सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वह कहती हैं, मेरी शादी खतरे में हैं,  मैं बहुत परेशान हूं,  तू मुझे मार क्यों नहीं देता खुदा, मुझे मेरी शादी बचानी है, शादी कोई मजाक नहीं है, किसी को क्या मिलता है मेरी शादीशुदी जिंदगी में आकर।' वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत रोकर हाथ जोड़ कर कह रही हैं , 'अरे बंद करो मेरे ऊपर जुल्म।' सोशल मीडिया पर राखी सावंत का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।कई सोशल मीडिया यूजर्स  वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।