Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Oct 2021 4:08 pm IST


टीकाकरण अभियान जारी


हरिद्वार । कोविड-19 ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन सेन्टर के साथ-साथ हर की पैडी, रेलवे स्टेशन पर भी सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को इण्डियन रेडक्रॉस द्वारा कोविड-19  वैक्सीनेशन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने का अभियान लगातार जारी है।

चुनाव आयुक्त पंचायती राज चन्द्रशेखर भट्ट ने वैक्सीनेशन सेन्टर पहुंचकर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती उमा भट्ट एवं पुत्र राहुल भट्ट को कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवायी तथा वैक्सीनेशन सेन्टर की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं एवं समर्पण सेवाओं के लिये रेडक्रॉस सचिव  डा0 नरेश चौधरी  एवं उनकी टीम की विशेष सराहना की। वैक्सीन टीम में डा0 वैशाली, डा0 उर्मिला पाण्डेय, पूनम, श्रूति सिंह, तनिष्का चौहान,डा0 गणेश, दीपांशु जोबा, अदिति सिंह, सुषमा, शशांक सिंह, सतेन्द्र सिंह नेगी, मनीष रावत, संतोष कुमार आदि ने सक्रिय सहभागिता की।